हर दिन , हर पल की हमारी जिंदगी में खास अहमियत होती है। पर सबके जीवन में कोई पल ऐसा हो है, जिसकी सुनहरी यादों को हम समेट रखना चाहते है। मेरी जिन्दगी का वो लम्हा एक ठंडे हवा के झरोखे की तरह आया और तमाम जिन्दगी के लिए गर्माहट भर गया। ये वो वक्त था जब मैं मीडिया की पढ़ाई कर रहा था , नए जोश और ज़ज्बे से लबरेज़ कई साथी मिले । जल्द ही दोस्ती हुई, क्लास के बाद कॉलेज के बाहर पीपल के छाव तले हमारी पाठशाला लगती, ख़बरों में क्या दिखाया गया, दीपक चौरसिया , राजदीप सरदेसाई और ना जाने कई नाम शामिल होते जिनपर हमारी पाठशाला में चर्चा होती। राजनीतिक बहस होती । कभी- कभार क्लास की किसी लड़की से किसी से अफेयर की चुलबुली बाते भी होती। मैंभी बाहर की पाठशाला का अहम् विद्यार्थी हो चुका था। यहाँ कुछ दोस्त ऐसे बने जिन्होंने मेरे सोचने का नजरिया ही बदल दिया । खासकर अमितेश । संजीदा और शर्मीला , चरित्र का भी धनी, कम्युनिस्ट विचारधारा पर जिंदगी जीने वाला अमितेश आज दुनिया में नही है। हम दोस्तों में सबसे संजीदा इस दोस्त ने आत्महत्या कर ली। पत्रकारिता के मामले में भी अमितेश हम सभी साथियों से ज्यादा समझ रखता था। मेरी प्रेरणा का एक स्रोत वक्त से पहले ही ख़त्म हो गया।
खैर साथी तो और भी थे लेकिन काम के भवरजाल में हम ऐसे उलझे की अब उन साथियों से बात हुए भी साल बीत गए। कभी कोई कॉल कर दे तो लगता है, पीछे छुट चुका वो लम्हा प्रत्यक्ष आ खड़ा हुआ है। लेकिन ये मुमकिन नही क्यूंकि जिन्दगी के बीते लम्हे कभी लौट कर नही आते। ये बात और है की हम उसे अपने दिल की गहराई में समेट रख सकते है.....
The worldwide economic crisis and Brexit
8 years ago
5 comments:
यकीनन यादें जिन्दगी मैं होना चाहिए और लम्हों को लौटाया भी जा सकता है बस आपके सपने ताक़तवर होना चाहिए
लेकिन ये मुमकिन नही क्यूंकि जिन्दगी के बीते लम्हे कभी लौट कर नही आते। ये बात और है की हम उसे अपने दिल की गहराई में समेट रख सकते है.....
sach kha kee bety hue pal kabhee vapas nahee aaty.....or ye bhee sach hai kee un palon ko bhula bhee aasan nahee hota.."
Regards
JEE SEEMA JI SAHI KAHA APNE.... DHANYABAD
yaden bas.. bas yaden bas.. yaden rah jati han...
pata nahin kyun aise geet likhe jaate hain...jo beet gaya hai.vo fir laut ke aayegaa...magar beeta hua ik pal bhi yadi vaapas aa jaye to jindgi hi badal jaaye......
Post a Comment