सोचा था मीडिया में आकर समाज , देश की सेवा करूँगा । समाज के नीचले तबके की बात मीडिया के माध्यम से उपर उठाऊंगा ,लेकिन ऐसा सोचना त्तब जायज़ था जब मैं जर्नलिज़म की पढ़ाई कर रहा था । उस समय हमारे सामने गाँधी , शिवपूजन सहाय , राजा राम मोहन राय जैसे पत्रकारों का प्रेरनादायी उद्धरण मौजूद था ।लेकिन आज की बजारू पत्रकारिता में ऐसा सम्भव नहीं लगता । आज मीडिया समाजसेवा का ढोंग जरुर करती है पर ख़बरों के लिहाज़ से वही दिखाया जाता है जो बिकाऊ हो । यही नही नकारात्मक ख़बर बनाने के लिए ही ज्यादा जोर दिया जाता है । ऐसे में मुझ जैसा नया नवेला पत्रकार ख़ुद में असहाय महसूस करता है और ख़ुद को माहौल में ढालने की कोशिश करता है । और जब वह अपनी कोशिश में कामयाब होता है , तब उसके भीतर का ज़ज्बा दमतोड़ चुका होता है ।